दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
गुरुग्राम, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला में शनिवार को दो जगहों पर आग लगने की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक एक वेयरहाउस आग लग गई। वहीं दूसरी ओर मानेसर क्षेत्र में गैस पाइप लाइन में आग लग गई। गैस पाइप लाइन में आग लगने का कारण गैस का रिसाव माना जा रहा है। फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गई। दोनों ही घटनाओं में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अतुल कटारिया चौक एयरफोर्स स्टेशन के निकट एनएसए ट्रेडेक्स नाम के वेयरहाउस में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आस पास के इलाका में धूआं ही धूआं हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल वाहनों को तैनात किया गया। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य के लिए पहुंची हैं।
फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव के अनुसार आग की सूचना करीब 11 बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहंची और आग बूझाने में जुट गई। उन्होंने कहा कि वेयर हाउस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी कंट्रोल में है।
आग की दूसरी घटना मानेसर में मेसर्स वीवीडीएन, प्लॉट नंबर सीपी-7, सेक्टर 8, आईएमटी हुई। एचसीजी पाइपलाइन से गैस का रिसाव होने लगा और उसमें आग लग गई। आग सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। स्थिति बिगड़ने से पहले फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को रिसाव का कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने उद्योग संचालकों को गैस पाइप लाइनों और उपकरणों की नियमित जांच का निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran)
You may also like
यूपी : सरकारी स्कूल की जमीन पर प्रधान ने बनाया था घर, बुलडोजर से ध्वस्त
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री को एकता और समरसता का संदेश देना चाहिए : आनंद दुबे
लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देना प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता : कविंदर गुप्ता
शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं