लखीमपुर खीरी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) ।उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सीआईएससीई जोनल लेवल दो दिवसीय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सीक्रेट हार्ट पब्लिक स्कूल संभल मुरादाबाद, सीपी विद्या निकेतन फर्रुखाबाद कायमगंज, गुरुकुल अकादमी पलिया आदि टीमों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सेक्रेड हार्ट स्कूल, मुरादाबाद की टीम विजेता बनी।
लखनऊ पब्लिक स्कूल के अजिष्ठ पटेल, विराट प्रताप सिंह और शोभित सलूजा ने गोल्ड मेडल पाया तथा रुद्रांश प्रजापति, अमोघ, समीर, अविका शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन आरएन मिश्रा, पीईटी ने किया। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें पुरस्कार देखकर सम्मानित किया।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
माडल गांव करेली छोटी के निवासियों को मिलेगा आबादी पट्टा
पाइप लाइन विस्तार में अव्यवस्था और अनियमितता को लेकर वार्डवासियों का फूटा गुस्सा
साहू दंपत्ति की नवाचारी पहल, स्कूली बच्चों को मिट्टी के गुल्लक बांटे
भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लग रही दर्शनार्थियों की भीड़
ग्लोबल साउथ के साथ दोहरा व्यवहार, होनी चाहिए वैश्विक निर्णयों में भूमिका : प्रधानमंत्री