औरैया, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबाईंन चौकी के गांव रामपुर प्रताप सिंह में करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी सुनील सिंह (36 वर्ष) पुत्र मुनीम सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात सुनील सिंह अपने मकान की छत पर सो रहा था। देर रात शौच के लिए उठने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह छत के किनारे की ओर झुक गया। उसी समय वहां खुले में पड़ा विद्युत तार उसके संपर्क में आ गया, जिससे उसे तेज करंट लगा। करंट लगते ही वह छत से नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। वहीं, परिजनों और ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी अयाना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि छत के पास लंबे समय से बिजली का खुला तार पड़ा था, जिसकी सूचना पहले भी संबंधित विभाग को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अयाना थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है
गांव में अचानक हुई इस घटना से शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Jokes: पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और और पत्नी से कहता है लो प्रिये इसे चख कर देखो.. पढ़ें आगे
बिहार विधानसभा चुनाव : बहादुरगंज में एआईएमआईएम बनाम कांग्रेस या फिर नया समीकरण? जानें इतिहास और मुकाबले का हाल
भारतीय शेयर बाजार से एफआईआई ने जुलाई में निकाले 2.9 अरब डॉलर, आईटी सेक्टर में हुई सबसे ज्यादा बिकवाली
500 करोड़ी फिल्म देने वाले अहान पांडे ने दादी को किया याद, बोले 'काश आप ये देख पातीं'
Sourav Ganguly: क्रिकेट बोर्ड में हो सकती हैं सौरव गांगुली की वापसी, मिल सकती हैं ये बड़ी जिम्मेदारी