अहमदाबाद, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार की शाम घाटलोडिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न गणेशोत्सव में सहभागी हुए। उन्होंने घाटलोडिया, गोता, सोला, थलतेज तथा मेमनगर में विभिन्न गणेश पंडालों में श्रीगणेश के भक्तिभावपूर्वक दर्शन कर शुभाशीष प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने श्रीजी की आरती का लाभ भी लेकर धन्यता की अनुभूति की।
राज्य सूचना विभागने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री ने वंदे मातरम चौक के राजा, सोला भागवत के राजा, मनोकामनापूर्ण गणेश, पाटीदार युवा संगठन गणेश उत्सव, श्रीपंचदेव युवा मंडल गणेशोत्सव, गार्डन के राजा, मैपल ट्री गणेश, गुरुकुल के महाराजा तथा समर्पण युवक मंडल के गणेशोत्सव में उपस्थित रहकर भक्तजनों का उत्साह बढ़ाया।
भूपेन्द्र पटेल ने भव्य गणेश पंडालों की थीम, सजावट तथा गणेश स्थापना के आयोजन की प्रसंसा की। मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव में दर्शन करने आए नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया और नन्हें बच्चों के साथ वरिष्ठ वात्सल्य भाव से वार्तालाप किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक, अहमदाबाद महानगर पालिका के उप महापौर सहित पदाधिकारी, सामाजिक एवं राजनीतिक अग्रणी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
बेंगलुरु में खुलेगा एपल Hebbal स्टोर, साउथ इंडिया का पहला रिटेल आउटलेट
2 September 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा दिन, जान लें आप
पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी सुसाइड मामले में जेल भेजी गई इति तिवारी, साइबर फॉरेंसिक लैब भेजे जाएंगे डिजिटल उपकरण
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री अगस्त में 2 प्रतिशत घटी, ईवी सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड
`अच्छी` बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना, हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत`