जींद, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को लेकर सोमवार को कर्मचारी संगठनों, सीटू, किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने शहर में जुलूस निकाला। जुलुस के साथ-साथ हड़ताल का पर्चा वितरित करते हुए दुकादारों से हड़ताल के समर्थन की अपील की। जुलुस का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान संजीव ढांडा व राज्य उपप्रधान सुरेश राठी ने किया।
जुलूस के दौरान सीटू जिला सचिव कपूर सिंह ने दुकानदारों व आम जनता को संबोधित किया और जींद के व्यापार मंडल से हड़ताल में शामिल होने कि अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र की पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण बाजार घाटे में है और बड़ी-बड़ी कम्पनियां आने से छोटे व्यापीरियों पर इसकी मार पड़ रही है। जींद शहर में ही दर्जनों मॉल खुल गए हैं। जिस कारण जींद के व्यापीरियों के काम पर बुरा असर पड़ा है। इसके अलावा ऑनलाइन खरीददारी ने भी काम चौपट किया। केंद्र और राज्य सरकारें मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी विरोधी नीतियों को लागू करने पर अड़ी हुई है। जिसके खिलाफ नौ जुलाई को ऐतिहासिक हड़ताल होने जा रही है।
केंद्र सरकार चार श्रम संहिताएं लेबर कोड्स लागू कर रही है। जो न केवल मजदूरों के अधिकारों का हनन करने वाले हैं बल्कि ये कोड संघर्ष व बलिदान से प्राप्त किए गए 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर देंगे। जिनके प्रभाव से मजदूरों के संगठित होने, हड़ताल करने और सामूहिक सौदेबाजी के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करते हैं।
ठेका और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए। समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाए। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा, आशा, आंगनवाड़ी और रसोइयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इस मौके पर मनदीप नेहरा, धर्मबीर भम्भेवा, राकेश, अनूप, अमरजीत ढांडा, राजेश, सुखबीर, राजबीर, कश्मीर, बिजेंद्र, राजेश कालीरमन, पवन कुमार, संदीप जाजवान सहित अनेक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Aadhar Update 2025: अब आधार में नाम, पता, मोबाइल नंबर बदलें घर बैठे! जानिए नया नियम
कलादान मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट परियोजना 2027 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगी: सोनोवाल
50 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सीटू ने किया प्रदर्शन
ननिहाल से वापस लौटेंगे भगवान जगन्नाथ, जगह-जगह होगा स्वागत
जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्बहाली में देरी पर भड़का मिशन स्टेटहुड, मोदी-उमर समेत 90 विधायकों की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल