नरसिंहपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण व जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री राजपूत का प्रात: 8.59 बजे मुख्य अतिथि के रूप में आगमन होगा। प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रधुन एवं सलामी ली जाएगी। प्रात: 9.03 बजे परेड कमांडर द्वारा परेड निरीक्षण हेतु अनुरोध किया जाएगा। प्रात: 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण एवं गुब्बारों का उड्डयन किया जाएगा। प्रात: 9.11 बजे जय घोष एवं हर्ष फायर, प्रात: 9.16 बजे परेड एवं मार्च पास्ट, प्रात: 9.23 बजे परेड कमांडरों से परिचय, प्रात: 9.25 बजे मुख्यमंत्री मप्र शासन द्वारा संदेश का वाचन, प्रात: 9.55 बजे मुख्य अतिथि का उदबोधन, प्रात: 10 बजे मध्यप्रदेश गान, प्रात: 10.05 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 10.40 बजे पुरस्कार वितरण और प्रात: 11 बजे कार्यक्रम समापन एवं मुख्य अतिथि का प्रस्थान होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करताˈ है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
जबलपुर बैंक लूट में बिहार वाला एंगल, गैंगस्टर सुबोध सिंह से कनेक्शन हैरान कर देगा
मुर्गी ने मुर्गे को पिंजरे से आजाद कर दिखाया सच्चा प्रेम
UltraTech Cement : इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती से सीमेंट सेक्टर को मिले पंख, ये शेयर हैं विशेषज्ञों की पसंद
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे