उज्जैन,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शहीद पार्क पर शुक्रवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने निडरता के साथ श्रेष्ठतम कार्य किए हैं. महान कार्य करने वालों का देश सदैव ऋणी रहता है. उनकी प्रेरणा से हम सब एकता के साथ रहकर सबके प्रति सद्भाव रखें और राष्ट्र विकास के लिए अच्छे कार्य करें. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया.
निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा कि भारत की आजादी में अनेक महान लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है, परंतु सरदार पटेल का योगदान देश की आजादी में अतुलनीय है. उनकी प्रेरणा से हम सब देश की एकता और अखंडता के लिए समरसता के साथ कार्य करें. उन्होंने दौड़ में भाग लेने आए नागरिकों को एकता दिवस की शपथ दिलाई. विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि हम सब सरदार वल्लभ भाई पटेल के पदचिन्हों पर चलें.
इस अवसर पर संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, प्रभुलाल जाटवा, सनवर पटेल, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, Superintendent of Police प्रदीप शर्मा उपस्थित थे. रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले युवक-युवतियों ने शहीद पार्क से दौड प्रारंभ की और विभिन्न मार्गों से होते हुए फव्वारा चौक पहुंचे. यहां श्रीमती यादव ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

khatu shyam Birthday: देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन खाटू श्याम का जन्मदिन, जानें खाटू श्याम की कहानी

उमर खालिद की सुप्रीम कोर्ट में दलील- भाषण में की थी गांधीवादी सिद्धांतों की बात

श्रेयस अय्यर को अस्पताल से छुट्टी, फिलहाल सिडनी में रहेंगे

लिवर ट्रांसप्लांट कैसे होता है, जानिए कब और क्यों पड़ती है इसकी ज़रूरत

डेहरी विधानसभा सीट: राजद और लोजपा (रामविलास) के बीच कांटे की टक्कर, किस ओर घूमेगी घड़ी की सुई?





