Next Story
Newszop

मोहर्रम की दशमी पर निकला ताजिया जुलूस, लोगों की उमड़ी भीड़

Send Push

भागलपुर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मोहर्रम की दसवीं तारीख को लेकर रविवार को ताजिया जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर के कोतवाली चौक से निकलकर विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरता हुआ शाहजंगी मैदान तक पहुंचा। ताजिया जुलूस को देखने और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। शहर में पूरे दिन गम और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

जुलूस की रवानगी के दौरान पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रशासनिक स्तर पर पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर जरूरी इंतजाम किए गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now