फतेहपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार को घर के अंदर लगा इनवर्टर व बैट्री में पानी देखते समय एयरफोर्स का जवान करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। परिजनाें ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव निवासी देवी दयाल उर्फ राज सिंह (25) पुत्र रामस्वरूप घर के अंदर इनवर्टर को बनाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होते ही परिजनाें ने युवक को डंडे मारकर करंट से बाहर किया। हालत गंभीर देख आनन-फ़ानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया था।
मृतक के पिता रामस्वरूप ने बताया कि युवक एयरफोर्स भटिंडा में तैनात था और वह 26 जुलाई को एक माह की छुट्टी लेकर आया था और इनवर्टर बना रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
होटल में मिलने आई थीˈ बॉयफ्रेंडˈ से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा
नंदी के कान में ऐसे बोलनीˈ चाहिए अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल
गलती से भी किन्नरों को नाˈ दान करें ये चीज़ें, वरना सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिकˈ एसिड! रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
मृत्यु के बाद किस तरह कियाˈ जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज