– रात 9 बजे तक नहीं लगेगा किराया
भोपाल, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में आज (शनिवार को) रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल में महिलाएं रात 9 बजे तक बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी। ‘शहर सरकार’ ने बहनों को सिटी बसों में फ्री में घूमने का यह उपहार दिया है।
भोपाल महापौर मालती राय ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ता है। बहनों को नगर निगम की तरफ से सौगात दी जाती है। इस बार भी यह सौगात दी गई है। बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा।
गौरतलब है कि पूरे शहर में बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत 25 रूट शामिल हैं, लेकिन अभी आठ रूटों पर ही बसें दौड़ रही है। ऐसे में महिलाओं को इन्हीं रूटों पर मुफ्त में सफर करने को मिलेगा।
भोपाल में जब सभी बसें दौड़ती थीं, तब एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं। इनमें 40% तक यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल थीं। वर्तमान में यात्रियों की संख्या करीब 50 हजार है। इनमें से आधी महिला यात्री हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपये लगते हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Aaj ka Meen Rashifal 10 August 2025 : मीन राशि राशिफल आज मिलेगा सितारों का साथ, करियर में बढ़ेंगे कदम
पीएम मोदी 10 अगस्त को करेंगे कर्नाटक का दौरा, 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
पोंटिंग को उम्मीद, एशेज सीरीज में काफी हद तक बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी इंग्लिश टीम
यूएस टैरिफ पर बोले तहसीन पूनावाला, भारत किसी भी देश के आगे नहीं झुका
कर्नाटकः स्कूली बच्चों के पानी में कीटनाशक मिलाए जाने की घटना के बाद लाए गए नए नियम