रांची,07 जुलाई (Udaipur Kiran) । ओरमांझी में सोमवार को बिजली खंभा ठीक कर रहे मिस्त्री उमेश कुशवाहा की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
पुलिस विभाग के अनुसार, बिजली मिस्त्री 11 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था। विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया था। लेकिन जैसे ही मिस्त्री खंभे पर चढ़ा, अचानक बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई, जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
थाना प्रभारी ने बताया कि करंट लगने से उमेश कुशवाहा बिजली मिस्त्री की मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ने का असर किन अंगों पर सबसे ज़्यादा होता है? पूरी जानकारी आसान भाषा में
हाथों से पकड़ा, फिर गोद में उठाया, सांपों के बीच ऐसे खेल गया ये शख्स! 21 अजगरों का रेस्क्यू देख कांप जाएगी रूह
कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद क्यों हो रहा सीने में दर्द, कितना है हार्ट अटैक का खतरा? खुद डॉक्टर ने खोला राज
भारत ने लिया चीन का नाम तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, मुल्ला मुनीर ने 'कैंप पॉलिटिक्स' बता उगला जहर
Rajasthan Weather Update: मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर से होते हुए सक्रिय, आने वाले 4 दिनों तक 15 जिलो में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी