Next Story
Newszop

फरीदाबाद : बरसात से पहले सडक़ों के मरम्मत कार्य को करें पूरा : सतबीर मान

Send Push

एडीसी ने की जिला सडक़ सुरक्षा समिति के संबंध में समीक्षा बैठक

फरीदाबाद, 28 मई . अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में सडक़ सुरक्षा व यातायात प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. बरसात से पहले सडक़ों के मरम्मत कार्य को करें पूरा एडीसी सतबीर मान ने कहा कि बरसात से पहले जिला में सभी सडक़ों की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही जलभराव वाले स्थानों को चिहनहित कर व्यवस्था करें की बरसात के समय सडक़ों पर जलभराव न हो. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाईवे व अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद किया जाए. उन्होंने एनएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनसे संबंधित सडक़ परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं. उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख चौराहों/ मोड़ के आसपास किसी भी प्रकार का वाहन, रेहड़ी आदि को खड़ा न होने दें, जिससे भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बनती है. सडक़ों के किनारे और पुलों के नीचे हो रहे अतिक्रमण न होने दे और जहां अतिक्रमण हो उसको जल्द से जल्द हटवाएं. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सडक़ों के बीच लगे सुरक्षा ग्रिल टूटे न हों और यदि बिजली के पोल सडक़ों के बीच में हैं, तो उन्हें शीघ्रता से शिफ्ट किया जाए. एडीसी सतबीर मान ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोड मार्किंग, संकेतक बोर्ड (साइन बोर्ड), ट्रैफिक सिग्नल्स की कार्यशीलता और स्ट्रीट लाइटों की स्थिति की भी नियमित निगरानी की जा रही है, ताकि सडक़ों पर पर्याप्त रोशनी बनी रहे और दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो. उन्होंने पुलिस प्रशासन को कहा कि जरूरी जगहों पर कैट आई या साइन बोर्ड लगाए जाएं ताकि हादसे न हो. विशेषकर तीव्र मोड़ पर साइन बोर्ड व स्पीड लिमिट के बोर्ड होना जरूरी है. बैठक में एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी जयवीर सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित रोड़ सेफ्टी से जुड़ें अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now