नई दिल्ली, 19 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (एमडी) सुबोध कुमार गोयल को कोलकाता स्थित एक कंपनी से जुड़े 6,200 करोड़ रुपये से अधिक के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के आरोप में गिरफ्तार किया है. विशेष न्यायालय (पीएमएलए) ने गोयल को ईडी की हिरासत में भेज दिया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि यूको बैंक के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुबोध कुमार गोयल को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 16 मई को नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया. गोयल को 17 मई को कोलकाता स्थित विशेष धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 21 मई तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने इस जांच के तहत अप्रैल में गोयल और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने दावा किया कि यूको बैंक के सीएमडी के रूप में सुबोध कुमार गोयल के कार्यकाल के दौरान सीएसपीएल के लिए बड़ी ऋण सुविधाएं ‘स्वीकृत’ की गईं, जिन्हें बाद में उधारकर्ता समूह ने किसी अन्य काम में लगाया और ‘हेरफेर’ किया. ईडी का आरोप है कि इसके बदले में गोयल को सीएसपीएल से ‘रिश्वत के रूप में बड़ी रकम’ मिली. उसने कहा कि रिश्वत की इस रकम को वैध बनाने के लिए विभिन्न तरीके इस्तेमाल किए गए.
————————–
/ प्रजेश शंकर
You may also like
12 राशियों में से इन 3 राशि वालो को होगा धन लाभ, मातारानी दे रही हैं शुभ संकेत
Wind Breaker Chapter 180: नई चुनौतियों का सामना
शुभमन गिल ने तो काट रखा है बवाल, गुजरात टाइटंस के कप्तान के आसपास भी दूसरा कोई नहीं
उदयपुर से अपहरण कर भागे बालोतरा में पकड़े गए, पुलिस की फुर्ती से बचा युवक, चार बदमाश गिरफ्तार
अर्थतंत्र की खबरें: भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका और लोन के लिए IMF ने पाकिस्तान के सामने 11 और शर्तें रखी