अयोध्या, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता (ई0सी0बी0सी0) पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अश्वनी पाण्डेय ने कहा कि ई0सी0बी0सी0 को भवन उपविधियों में शामिल कर दिया गया है, इसलिये अयोध्या विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत बनने वाले भवनों में ई0सी0बी0सी0 लागू करने से सम्बन्धित प्रक्रियाओं, डिजायन दृष्टिकेाण एवं ऊर्जा बचत को लागू किया जाय, जिससे कि ई0सी0बी0सी0 से उत्तर प्रदेश बिल्डिंग कोड को अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा लागू किया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम ई0सी0एस0बी0सी0 सेल उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) एवं उत्तर प्रदेश सतत् विकास एजेन्सी यूपीएसवीए द्वारा आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में सचिव, अयोध्या विकास प्राधिकरण, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा के अलावा अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, अभियन्ताओं, वास्तुविद एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
सपा संविधान का सम्मान नहीं करती : मौलाना साजिद रशीदी
आराध्या को जन्म देने केˈ बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय, जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
NZ vs ZIM 1st Test Day 1: मैट हेनरी की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 149 रन पर ढेर, न्यूजीलैंड ने पहले दिन ही कसा शिकंजा
मां के प्रेमी को बेटीˈ ने लगाया फोन, बोली- 'रात में आऊंगी तेरे घर तैयार रहना, आगे जो हुआ सुनकर पूरे इलाके में मचा हड़कंप
दूध के टैंकर का सील तोड़कर लाइन होटल में हो रही थी मिलावट, आरोपित फरार