बस्ती,12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां एक सिपाही ने अपनी नई-नवेली पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट चौकी के पास की है। आरोपी सिपाही, गामा निषाद, ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है, जिसने 10 दिन पहले अपनी प्रेमिका 24 वर्षीय माया से लव मैरिज की थी। दोनों की शादी 2 अगस्त 2025 को हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। सिपाही गामा को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया। 11 अगस्त की देर रात, जेल गेट चौकी के पास स्थित उनके किराए के मकान में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर गामा ने अपनी पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद गामा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया । आरोपी सिपाही गामा निषाद को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस कप्तान अभिनंदन ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हत्या का कारण दम्पति के बीच अवैध संबंधों का शक और पारिवारिक विवाद था।
—————
(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी
You may also like
शादी के डेढ़ साल बाद पति का सचˈ आया सामने पत्नी के उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
रांची विवि में हर घर तिरंगा अभियान में कई प्रतियाेगिताओं का आयोजन
लखनऊ की सभी नगर पंचायतों में होगा हरिशंकरी का रोपण
14 अगस्त तक कराएं प्रधानमंत्री फसल बीमा, लापरवाही पर बैंक प्रबंधकों पर होगी एफआईआर
एनएबीएच की मान्यता वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बना आरएमएल