पूर्वी चंपारण,21जून (Udaipur Kiran) ।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य आयुष समिति और जिला प्रशासन के सौजन्य से महात्मा गांधी प्रेक्षागृह के प्रांगण में फिट इंडिया, वोट इंडिया’ और ‘स्वस्थ मतदाता, सफल लोकतंत्र’ के नारे के साथ योगाभ्यास और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को योग के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ बनाते हुए देश की मजबूती के लिए मतदान करने का आह्वान किया गया।
मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि उसे प्रसन्नचित्त और सकारात्मक दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित भी करता है। उन्होंने सभी से योग अपनाने और स्वस्थ रहते हुए जीवन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों और प्रबुद्धजनों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया गया।
जिलाधिकारी ने अपील की जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, वे पहले मतदाता बनें और फिर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने मताधिकार को देश के आम नागरिकों को प्राप्त सर्वाधिक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण अधिकार बताया। योगाभ्यास के दौरान, जिला निर्वाचन शाखा के सौजन्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाई गई जिसमे कहा गया कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम जैसे नारे भी लगाये गये। कार्यक्रम स्थल पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था, जहाँ जिलाधिकारी सहित सभी उपस्थित गणमान्य नागरिको और बच्चो ने सेल्फी लेकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 6 जुलाई 2025 : आज देवश्यनी एकादशी व्रत कथा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
'ग्रेजुएशन के बाद जॉब पाना हो जाएगा मुश्किल, अगर...', अमेरिका पढ़ने जा रहे भारतीयों को मिली 'वॉर्निंग'
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम