प्रयागराज, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कौंधियारा एवं यमुनानगर एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कैथा पुलिया के समीप से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से एक लाख से अधिक का गांजा एवं अवैध कारोबार में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र के कौंदी छापर गांव निवासी जोगेन्द्र सिंह चौहान पुत्र गोरखनाथ और करछना थाना क्षेत्र के तरवल घटवा गांव निवासी शारदा प्रसाद केसरवानी पुत्र राजकुमार केसरवानी है। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से 13.55 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत एक लाख से अधिक की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग बाहर से गांजा लाकर प्रयागराज में घूम-घूम कर फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। मुनाफा के रूपयों को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं और अपने शौक को पूरा करते हैं।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
काजोल की नई फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज़, जानें क्या है खास
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी