गुवाहाटी 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के बाहरी इलाके में हुए ट्रक हाईजैकिंग मामले में शामिल दो शातिर अपराधियों को सोनापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के मेधिकुची इलाके से घर के निर्माण सामग्री लेकर कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर की ओर रवाना हुए ट्रक (एएस-01जेसी- 4557) को कुछ लोगों द्वारा बीच रास्ते से ही हाईजैक कर लिया गया था । घटना के संबंध में सोनपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।
दर्ज प्राथमिक की के आधार पर सोनपुर पुलिस ने शिवसागर के हलोवाटिंग इलाके से स्थानीय पुलिस की मदद से ट्रक को बरामद किया। कई अन्य जगहों पर अभियान चलाकर ट्रक में लोड कुछ सामग्री को बरामद किया गया।
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भास्कर सूतिया और उत्पल दास के रूप में की गई है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जाने आने वाले दिनों में कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
न उमर, न महबूबा; जम्मू-कश्मीर में छाए एकनाथ शिंदे के पोस्टर
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा`
मनोज जरांगे आंदोलन पर अजित पवार की प्रतिक्रिया- 'सभी समाजों को मिलेगा न्याय'
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग`