सिवनी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध, संजय सरोवर भीमगढ़ बांध बैंनगंगा नदी पर छपारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम भीमगढ़ में स्थित है यहां बांध का जल स्तर बढ़ने के कारण 08 जुलाई को दो गेट खोला जाकर पानी की निकासी की गई।
जल संसाधन विभाग केवलारी के कार्यपालन यंत्री पी. एन. नाग द्वारा बताया गया कि भीमगढ़ का 8 जुलाई 25 की सुबह जल स्तर 515.75 मीटर तक पहुंच गया है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध के अतिरिक्त जल को दोपहर 12 बजे गेट क्रमांक 5 एवं 6 को खोलकर बैनगंगा नदी में प्रवाहित किया गया, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ाने की संभावना है। वहीं निचले स्तर पर अलर्ट घोषित किया गया है।
संजय सरोबर बांध के अनुविभागीय अधिकारी उदयभान मर्सकोले ने बताया कि मंगलवार की शाम 6 बजे तक बांध का जल स्तर 516.50 मीटर तक पहुंच गया है। वही 9200 क्येसिक मीटर पानी की निकासी दो गेटों के माध्यम से की जा चुकी है। भीमगढ़ बांध में लगातार बारिश के चलते जल का भराव बढ़ता ही चला जा रहा है। आगे वरिष्ठ अधिकारियों के जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार पानी की निकासी की जायेगी।
जिले में 507.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई
भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून से 08 जुलाई 25 तक 507.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। विकासखंडवार वर्षा की प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 08 जुलाई तक विकासखंड सिवनी में 455.8 मि.मी, कुरई में 211.0 मि.मी., बरघाट में 280.5 मि.मी., केवलारी में 630.0 मि. मी., छपारा 583.9 मि.मी, लखनादौन में 492.7 मिमी, धनौरा में 562.9 मिमी एवं घंसौर में 840.0 मिमी. वर्षा, इस प्रकार कुल 4056.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष 08 जुलाई 2024 तक कुल 2479.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
झामुमो अपनी असफलता छिपाने के लिए केंद्र पर अनर्गल आरोप लगा रही : प्रतुल
कांग्रेस के नए जिला और महानगर पदाधिकारियों ने संभाला पदभार, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिलाई शपथ
जनता दर्शन में पहुंची विधवा के बच्चों का डीएम ने स्कूल में कराया दाखिला, परिवार को दी मूलभूत सुविधाएं
सीएसजेएमयू की छात्रा अंशिका ने भरी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन