फिल्ममेकर करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म ‘दोस्ताना 2’ लंबे समय तक अटकी रहने के बाद अब दोबारा ट्रैक पर लौट आई है. शुरुआत में इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले थे और दोनों ने करीब 30-35 दिन तक शूटिंग भी की थी. लेकिन अचानक प्रोजेक्ट रोक दिया गया. अब ताज़ा अपडेट यह है कि ‘दोस्ताना 2’ में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता विक्रांत मैसी की एंट्री हो चुकी है, जिसकी पुष्टि खुद अभिनेता ने की है.
दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने खुद पुष्टि की कि वह ‘दोस्ताना 2’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह उनका करण जौहर के साथ पहला प्रोजेक्ट है. उन्होंने बताया कि वह कार्तिक आर्यन की जगह फिल्म में शामिल हुए हैं. इसके अलावा, फिल्म में लक्ष्य लालवानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. विक्रांत ने कहा, मैं ‘दोस्ताना 2’ कर रहा हूं. यह मेरी पहली धर्मा प्रोडक्शन फिल्म है. मुझे लगता है कि यह खबर पहले ही आ चुकी थी.
विक्रांत मैसी ने बताया कि ‘दोस्ताना 2’ में उनके किरदार का एक नया अवतार देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, फिल्म में आप मुझे स्टाइलिश डिजाइनर कपड़े पहनकर और चश्मा लगाए हुए देखेंगे. करण सर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मेरा लुक बिल्कुल परफेक्ट हो. हालांकि, विक्रांत ने फिल्म की मुख्य Actress का नाम शेयर करने से इंकार कर दिया और कहा, इसकी घोषणा करण सर ही करेंगे. बता दें कि ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग यूरोप में शुरू हो चुकी है.
————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान: मुख्य सचिव पद से रिटायर होते ही अलका तिवारी बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
क्या आपका लिवर चुपके से खतरे का संकेत दे रहा है? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे!
दिल की ज्यादा 'धक-धक' होती है जानलेवा, सही रखने के लिए अपनाएं सिंपल तरीके
प्रवीर रंजन बने सीआईएसएफ के नए डीजी, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता पर जोर
कौन है पिंटू महादेवन? BJP प्रवक्ता जिसने राहुल गांधी को गोली मारने की दी धमकी, केरल विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा