नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत के पहले मोंडो ट्रैक का उद्घाटन किया। यहीं पर 26 सितंबर से 5 अक्टूबर तक विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी। इसी के साथ भारत ओलंपिक सहित प्रमुख वैश्विक एथलेटिक्स आयोजनों में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक सतह को स्थापित करने वाला विश्व का 25वां देश बन गया।
उद्घाटन समारोह में विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य विजेता पूर्व लम्बी कूद खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज, दो बार के पैरालंपिक चैंपियन और भारतीय पैरालंपिक समिति के प्रमुख देवेंद्र झाझरिया, तथा भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल, धावक प्रीति पाल और सिमरन शर्मा जैसे कई पैरालंपिक पदक विजेता उपस्थित थे। यह ट्रैक दो-परत वाले वल्केनाइज्ड रबर से बना है, जो एथलीटों के प्रदर्शन को बढ़ाता है और चोट के जोखिम को कम करता है।
मंडाविया ने कहा कि यह सुविधा भारतीय खेलों के लिए नए क्षितिज खोलेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह देश के लिए एक महान क्षण है और हम सभी को आज गर्व है कि भारत के पास अब अपना मोंडो ट्रैक है। आने वाले महीनों में यह अपनी पहली प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा और भारत अब राष्ट्रमंडल खेल 2030 और ओलंपिक 2036 के लिए औपचारिक रूप से बोली लगाएगा और उम्मीद है कि उसे मंजूरी मिल जाएगी। मंत्री ने भारतीय खेलों के लिए सरकार के दीर्घकालिक दृष्टिकोण को दोहराया। उन्होंने प्रतिभाओं को निखारने और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के रोडमैप पर प्रकाश डालते हुए कहा, हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को खेलों का महाशक्ति बनाना है।
भारतीय पैरालंपिक समिति के प्रमुख देवेंद्र झाझरिया ने अपने मीडिया संबोधन में कहा, मैं हमेशा एक खिलाड़ी के रूप में मोंडो ट्रैक पर भाला फेंकना चाहता था, लेकिन आज, एक प्रशासक के रूप में इस ट्रैक का उद्घाटन देखकर गर्व महसूस हो रहा है। इससे भारतीय एथलीटों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, मैं देश के लोगों को राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं, आज हम सभी ने भारत को फिट रखने और इसे और बेहतर बनाने की शपथ ली है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
किरायेदार से मनमानी नहीं कर सकेगा मकान मालिक जानिये अधिकार, क्लिक करके जाने पूरी खबर`
मुर्गा-मुर्गी की अनोखी प्रेम कहानी वीडियो देखकर पिघल जाएगा दिल जीवन में कभी नहीं खाओगे चिकन`
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म`
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज`
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसा सच सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी`