भोपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग में प्रतिवर्ष संचालित होने वाले विधि संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक माह की इंटर्नशिप मंगलवार को सम्पन्न हुई। यह प्रशिक्षण 16 जून से प्रारंभ हुआ था। इंटर्नशिप में देश के प्रतिष्ठित विधि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत विधि संकाय के विद्यार्थियों को मानव अधिकार एवं आयोग की कार्य-प्रणाली सहित विभिन्न विषयों पर रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया गया।
इंटर्नशिप में मुख्य रूप से महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर, कॅरियर कॉलेज ऑफ लॉ भोपाल, रेनेसां लॉ कॉलेज इंदौर, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल, के.सी. कॉलेज मुम्बई, ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज इलाहाबाद प्रयाग, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ भोपाल, पीआईएमआर डीएवीवी इंदौर, बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, गवर्मेंट पीजी स्टेट लॉ कॉलेज भोपाल और भाभा यूनिवर्सिटी भोपाल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव कुमार टंडन ने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने पूर्ण लगन से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूँ। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बधाई दी। टंडन ने कहा कि प्रतिवर्ष विधि विभाग के विद्यार्थियों का दो सत्रों में इंटर्नशिप कार्यक्रम कराया जाता है।
मानव अधिकार आयोग के पूर्व सदस्य सरबजीत सिंह ने ह्यूमन राइट्स के संदर्भ में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। आयोग के उप पुलिस अधीक्षक राजेश गुरु ने आयोग की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। शोध अधिकारी संजय कुमार विश्वकर्मा ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण एवं अध्ययन कराया। आयोग के उप सचिव डी.एस. परमार ने कॉन्सेप्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया। मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष टंडन ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।
इंटर्नशिप में विभिन्न विषय-विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को प्रेजेंटशन एवं प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दुबले-पतले शरीर... औकात से बड़ा मोहम्मद जमालुद्दीन का पेट, कपड़ा हटाते ही पुलिसवालों का मुंह रह गया खुला
यह ट्रेन हवाई जहाज को दे रही मात, सिर्फ 2 घंटे में दिल्ली से मुंबई की दूरी नाप देगी, चीन ने सबके होश उड़ा दिए
इंग्लैंड के ऐतिहासिक 'सिकामोर गैप' पेड़ काटने वालों को 4 साल से अधिक की जेल
कांवरिया मार्ग पर लगा भीषण जाम, जाम छुड़ाने में पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने
लिव-इन में रह रही तीन बेटियों, मां ने गुस्से में कर दिया वो काम कि परिवार जिंदगीभर करेगा पछतावा