जयपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के वाहक नहीं होते, बल्कि वे नैतिकता, विवेक और संवेदनशीलता के मार्गदर्शक भी हैं। उनकी शिक्षाएँ पीढ़ियों को प्रभावित करती हैं और उनके व्यक्तित्व से निकलने वाली रोशनी दूर-दूर तक फैलती है।
उन्होंने कहा कि आज की तेज़ रफ्तार तकनीकी दुनिया में शिक्षक ही वह संतुलन हैं जो ज्ञान और संस्कार की नदियों को सूखने नहीं देते। शिक्षक बच्चों को आज से जोड़कर भविष्य तक पहुँचाने वाले पुल हैं। इसलिए इस अवसर पर केवल शिक्षक का सम्मान करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके संदेश को जीवन में उतारना भी आवश्यक है। वासुदेव देवनानी ने कहा कि गुरु-परंपरा ने हमें यह सिखाया है कि शिक्षा केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि जीवन को सार्थक और समाज को उज्ज्वल बनाने का माध्यम है। शिक्षक दिवस पर हमें इस परंपरा को आगे बढ़ाने और शिक्षकों की भूमिका को और सशक्त बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
क्या` उठने-बैठने और` सीढ़ियां चढ़ने में आपके घुटने जवाब दे रहे हैं? अगर हाँ तो इस पोस्ट को इग्नोर करने की गलती मत करना.
सांप के ज़हर` का सबसे बड़ा दुश्मन है ये पौधा 10 मिनट में कर देता है ज़हर का खात्मा
संघर्ष से सेवा तक : मिसाल बना धमतरी का लाल”
शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में डेयरियों से लोग हलकान
गणेश मूर्तियों का उत्साह के साथ हो रहा विसर्जन, लग रहे जयकारे