भागलपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के मासाढ़ू गांव में गंगा कटाव से प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने के खिलाफ पिछले पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे आशीष मंडल की तबीयत रविवार को अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर आशीष मंडल को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
आशीष मंडल गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के पुत्र हैं। वह कटाव पीड़ितों को न्याय दिलाने और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार पांच दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। उन्होंने अपने आंदोलन को जितिया अनशन नाम दिया था। जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ जारी रखा। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हालांकि प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल के संकेत मिले हैं। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष से अबतक मसाढ़ू गांव में गंगा नदी के कटाव के कारण दो दर्जन से अधिक घर गंगा में समा चुके हैं। उनमें से कई विस्थापितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी
लिवरपूल ने प्री-सीजन की शुरुआत प्रेस्टन पर 3-1 की जीत के साथ की, जोटा-सिल्वा को दी गई श्रद्धांजलि
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजारˈ
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया था संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तोˈ
गंभीर ने करुण नायर को दिया दूसरा मौका, लेकिन प्रदर्शन निराशाजनक