Next Story
Newszop

विश्व जनसंख्या दिवस पर आज निकलेगी जनजागरूकता रैली, जनसंख्या स्थिरता माह की होगी शुरुआत

Send Push

भोपाल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । शासन के निर्देशानुसार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज (शुक्रवार को) प्रदेश के सभी जिलों में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनसंख्या स्थिरीकरण एवं परिवार नियोजन के प्रति आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनजागरूकता रैली का आयोजन होगा। इसके साथ ही आज से विश्व जनसख्या स्थिरता माह की शुरुआत भी होगी, जो कि 11 अगस्त तक चलेगा। इस माह के दौरान जनसामान्‍य को परिवार सीमित रखने के प्रति जागरूक किया जाएगा और जनसंख्‍या बढ़ने से होने वाले दुष्‍परिणामों से अवगत कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि इस अवसर पर जन जागरूकता अभियान सहित महिला- पुरुष नसबंदी केम्प आयोजित किये जाएंगे। जनसख्या स्थिरता माह की शत प्रतिशत सफलता के लिए दिशा निर्देश समस्त बीएमओ, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर और एमपीडब्लू कों दिये गए है।

जनसंख्‍या स्थिरता माह के अवसर पर परिवार नियोजन के स्थाई साधन महिला पुरुष नसबंदी, अस्थाई साधन पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, कंडोम वितरण, माला एन, छाया टेबलेट का वितरण केम्प लगाकर किया जाएगा। आशा व एएनएम द्वारा घर घर सर्वे कर लक्ष्य दम्पति की सूची बनाकर परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों के लिए चिन्हित कर सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सेक्टर और विकासखंड स्तर पर सास-बहु सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से शादी के नये जोड़ो को नई पहल किट का वितरण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now