मथुरा, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत हाइवे स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का माल जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखे तीन फ्रिज व दो पंखा जलकर खाक हो गए।
मथुरा निवासी रवि चौधरी की चौमुहां हाइवे स्थित शराब की दुकान है। शुक्रवार रात्रि सेल्समैन दुकान बंद करके घर चला गया था। रात्रि में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें रखी बीयर व इंग्लिश की शराब की बोतल जल गई। देर से मिली सूचना पर फायर ब्रिगेड व जैंत पुलिस भी पहुंच गई। आग काे बुझाया गया, लेकिन दुकान में रखा सारा माल जलकर स्वाहा हाे गया। घटना की जानकारी दुकान मालिक भी आ गए। रवि चौधरी ने बताया कि आग लगने से उनका करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————-
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
क्रिकेटर शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां पर पड़ोसन के साथ मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल
गाड़ी में लगाने की बजाए हाथ में फास्टैग लेकर चलने वालों की अब खैर नहीं, एनएचएआई करेगा ब्लैकलिस्ट
कोरबा : एसईसीएल क्वाटर व विद्यालय में गंदा पानी सप्लाई, सांसद प्रतिनिधि ने सब एरिया मैनेजर से की शिकायत
आंगनबाड़ी वर्करज़ यूनियन का राज्य सम्मेलन शुरू, नियमितीकरण व वेतन वृद्धि की उठाईमांग
पेड़ गिरने से स्कूल से लौट रहे दो बच्चों की मौत