– बाबा महाकाल नगर भ्रमण कर जानेंगे अपनी प्रजा का हाल, तीन स्वरूपों में भक्तों को देंगे दर्शन
भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में आज (सोमवार) श्रावण मास की तीसरी सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी। इस दौरान अवंतिकानाथ चांदी के रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे और अपनी प्रजा का हाल जानेंगे। सवारी के दौरान भगवान महाकाल तीन स्वरूपों में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में, श्री मनमहेश के रूप में हाथी पर और श्री शिव-तांडव रूप में गरूड़ रथ पर विराजित होकर बाबा महाकाल उज्जैन नगर के भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी के दौरान जनजातीय समूहों के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि भगवान महाकाल की सवारी शाम चार बजे मंदिर से रवाना होगी। सवारी निकलने के पूर्व महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके पश्चात भगवान चन्द्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जाएगी।
सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी जहां क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जायेगा। पूजन के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। भगवान महाकालेश्वर की सवारी का सजीव प्रसारण महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पेज के अलावा चलित रथ में एल.ई.डी. के माध्यम से सवारी मार्ग व उज्जैन के अन्य क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को सजीव दर्शन के लिए व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप भगवान महाकाल की तीसरी सवारी को भव्य स्वरुप देने के लिए प्रसंग (थीम) अनुसार विभिन्न बैण्ड की प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें पुलिस बैण्ड, बीएसएफ बैण्ड, स्काउट गाईड, सरस्वती शिशु मंदिर खाचरौद, सरस्वती शिशु मंदिर बड़नगर, इम्पीरियल स्कूल खाचरौद, गोपालकृष्ण बैण्ड व कृष्णा मालवा बैण्ड सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि चार जनजातीय कलाकारों के दल सवारी में भी सहभागिता करेंगे। इन दलों में प्रतापसिंह डिण्डोरी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश का करमा सैला जनजातीय नृत्य, पुष्पलता एवं साथियों द्वारा कर्नाटक का ढोलू कूनीथा जनजातीय नृत्य, सचिन चौधरी, जबलपुर मध्य प्रदेश द्वारा अहिराई लोकनृत्य एवं संजय महाजन द्वारा गणगौर लोकनृत्य की प्रस्तुतियां सम्मिलित हैं।————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कैश फॉर क्वेरी घोटाले में महुआ मोइत्रा की बढ़ सकती है मुश्किल...सीबीआई ने लोकपाल को सौंपी जांच रिपोर्ट...जानें क्या है मामला?
बैल के हुंकार की आवाज, हर साल बढ़ता आकार, ढीले से 80 फीट ऊंची हो गई प्रतिमा, इस शिव मंदिर में होता है अनोखा चमत्कार
22 सितंबर को कोर्ट में सलमान बनाम सरकार! कांकाणी हिरण शिकार केस में ट्रांसफर पिटीशन और 'लीव टू अपील' पर होगी अहम सुनवाई
Investment Tips: महीने में एक लाख का वेतन, तब भी हाथ रहता है तंग, इस CA ने कारण ढूंढ लिया
चोर-चोर कहकर जिसेˈ पीटा फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया