नई दिल्ली, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 16 अगस्त को चीन के जिनिंग में आयोजित 18वें अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड (आईईएसओ-2025) में भारतीय टीम के विजेता छात्रों को सम्मानित किया। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 7 पदक हासिल किए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय भूविज्ञान युवा आंदोलन (आई-जीवाईएम) रिपोर्टर श्रेणी में भी तीसरा पुरस्कार मिला।
विजेता छात्रों में लुधियाना के रयांश गुप्ता को स्वर्ण, रजत और आई-जीवाईएम तृतीय पुरस्कार मिला। कपूरथला के चारुव्रत बैंस को 2 रजत और 1 कांस्य, जयपुर की अपम निधि पांडे को 1 रजत और दिल्ली की प्रियांशी घनघास को 1 कांस्य प्राप्त हुआ। छात्रों को प्रोफेसर देवेश वालिया और प्रोफेसर हेमा अच्युतन ने मार्गदर्शन दिया तथा डॉ. जगवीर सिंह पर्यवेक्षक के रूप में साथ रहे।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन युवाओं ने राष्ट्र को गौरव दिलाया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की स्टार्टअप क्रांति के बाद युवाओं, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों के छात्रों में नई आकांक्षा और आत्मविश्वास की भावना को दर्शाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
IND vs WI: गोल्डन टच में चल रहे केएल राहुल भी नाच गए, जोमेल वार्रिकन ने ड्रीम डिलीवर पर लिया विकेट
Sports News- भारत के लिए नंबर 6 पर बेटिंग करते हुए इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे अधिक रन, जानिए इनके बारे में
दीना पाठक: थिएटर से सीखी अभिनय की ऐसी जादूगरी जिसका लोहा प्रथम राष्ट्रपति ने भी माना था
दीपावली से पहले गुजरात की जनता को सौगात, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जीएसआरटीसी की 201 नई बसों को दिखाई हरी झंडी
अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया झटका, अमेरिकी वॉर मेमोरियल ने हथियार देने की अटकलों को किया खारिज