पानीपत, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पानीपत पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की निगाह अब उन विदेशी घुसपैठियों पर है जो श्रमिक बस्तियों में किराये के मकानों और स्लम बस्तियों में सालों से छिपकर रह रहे हैं. चांदनी बाग थाना क्षेत्र में किराये के मकान से पकड़े गए बांग्लादेशी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. चांदनी बाग प्रभारी संदीप ने बताया कि गुरुवार की शाम शहर में औद्योगिक फैक्ट्री और कॉलोनियों में मजदूर बनकर रह रहे लोग वास्तव में अवैध तरीके से सीमा पार से आए बांग्लादेशी नागरिक हैं. पुलिस ने बताया कि पिछले 9 महीने में 47 लोगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जा चुका है, इसमें से 37 बांग्लादेशियों को वापस भेजा जा चुका है. वहीं 170 से अधिक संदिग्ध लोगों की जांच चल रही है.
शहर में सेक्टर 25 और सेक्टर 29 सैनी कालोनी, गंगाराम कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, के साथ ही बतरा कॉलोनी, पसीना रोड, चाैटाला रोड, उझा रोड सहित करीब दर्जनों कालोनियों में बांग्लादेशी लोग सबसे ज्यादा किराये पर छोटे छोटे कमरे में रह रहे है. इन कॉलोनियों में सिर्फ वह अपनी झूठी पहचान बताकर किराये के मकानों में रहते हैं बल्कि फैक्टरियों में काम भी करते हैं. चांदनी बाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को फैक्ट्री के पास से लगभग 7 लोगों के परिवार को भी पकड़ा था. पुलिस का कहना है कि ऐसे लोग आने वाले समय में अपराध या अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए राजभर ने नेताओं को लिखा पत्र, उठाई ये मांग
आवेज दरबार ने शुभी जोशी के आरोपों का किया खंडन
अब मत कहना कि मौत किसी को` बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
9 साल बाद घरेलू ज़मीन पर टेस्ट शतक बनाने वाले केएल राहुल ने बताया अपने खास सेलिब्रेशन का राज़
बिहार में 7 IAS का तबादला: जिस आईएएस ने BPSC अभ्यर्थियों को मारा था थप्पड़, उसे CM नीतीश ने बनाया...