रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। बुधवार सुबह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबरक लॉज से आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी हुई है। वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
संदिग्ध आतंकी की पहचान असहर दानिश के रूप में हुई है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने पलामू में भी छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। रांची के पकड़ा गया असहर दानिश मूल रूप से बोकारो जिले के पेटरवार का रहने वाला है। दिल्ली में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले के आधार पर दिल्ली स्पेशल सेल लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी संभव हो पाई। वर्तमान में, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से गहन पूछताछ जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Travel Tips: परिवार को Trishla Farmhouse पर दें सरप्राइज पार्टी, इस कारण यादगार बन जाएगा दिन
2017 बैच आईपीएस अधिकारी एंव केबीसी विजेता मोहिता शर्मा कठुआ की नई एसएसपी
पार्ट-टाइम जॉब और गिग वर्क पर भी हो रहा AI का असर, जानिए कितना बदल जाएगा काम करने का तरीका
डॉली खन्ना के हिस्सेदारी बढ़ाते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक में लगा अपर सर्किट, स्टॉक में लो लेवल से 100% की तेज़ी
आपका लाल मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं` उसमें ईंट का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं