उज्जैन,27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh से आई लव मोहम्मद पोस्टर और बैनर लगाने का विवाद अब उज्जैन में भी पहुंच चुका है. पुलिस और नगर निगम ने विवाद को मौके पर ही शांत कर लोहे का पुल क्षेत्र में लगे बैनर को हटाया दिया है.
Saturday को तोपखाना के समीप स्थित लोहे पुल क्षेत्र में कुछ लोगों ने मस्जिद और घर पर आई लव मोहम्मद का बैनर लगा दिया था. बैनर लगे होने की सूचना मिलते ही महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल मौके पर पहुंचे. उन्होने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर निगम को भी दी. मौके पर नगर निगम की टीम पहुंची और विवादित बैनर को तत्काल हटा दिया. इस दौरान कुछ मुस्लिम वहां पहुंच गए थे. गौरतलब है कि बारावफात के जुलूस के दौरान Uttar Pradesh के कानपुर के रावतपुरा से यह विवाद शुरू हुआ था.
सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
यह विवाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से चल रहा है. एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद न हो शांति रहे इसलिए आईटी सेल और साइबर सेल सोशल मीडिया अकांउट पर नजर रखें हुए है. जिस किसी ने भी विवादित पोस्ट और कमेंट किए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
Nepal vs West Indies T20 Record: नेपाल बनाम वेस्टइंडीज, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस पीएसयू स्टॉक के शेयर प्राइस साल भर में 20% गिरे, लेकिन सरकार की झोली भर दी, कंपनी 1000 करोड़ रुपए का सिर्फ डिविडेंड दिया
नेपाल के वीरगंज में परंपरागत आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया फूलपाती पर्व
दिवाली पर बड़ा धमाका करेगी महिंद्रा, ला रही ये 3 गाड़ियां, नए अवतार में आएगी Thar
भारत के खिलाफ रन मशीन गेंदबाज, करारी हार के बाद हारिस रऊफ पर भड़के वसीम अकरम