जयपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजा-महाराजाओं की तरह जनता ने रविवार को ज्यौणार का आनंद लिया। इस ज्यौणार में 50 हजार से अधिक लोगों ने दाल-बाटी चूरमा का स्वाद चखा। ज्यौणार का भोजन 500 से अधिक हलवाईयों ने मिलकर दो दिन में तैयार किया। आयोजन स्थल पर जयपुर की कलाओं, हस्तशिल्प और इतिहास पर आधारित झांकियां भी लगाई गई।
ज्योहार में हिस्सा लेने के लिए दोपहर से ही लाइन लगना शुरू हो गई थी जो कि रात तक लगी रही। इससे एमआई रोड पर अग्रवाल कॉलेज के सामने यातायात भी प्रभावित रहा। भोजन शुरू होने के लेकर रात तक यातायात रैंगता रहा। इस कार्याक्रम में सुरक्षा को लेकर 100 से अधिक पुलिसकर्मी, 100 प्राइवेट गार्ड, 300 पुरुष और 200 महिला वॉलंटियर्स तैनात रहे। शुरूआत में हैरिटेज महापौर कुसुम यादव ने खुद अपने हाथों से लोगों को प्रसादी परोसी। उनके साथ निगम आयुक्त निधि सहित समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। आमनज को भोजन करवाने के लिए 700 से अधिक वैटर्स तैनात रहे। इस भोजन के लिए 500 हलवाइयों की टीम ने 12,500 किलो आटा और बेसन, 1500 किलो दाल और 160 पीपा देसी गाय का घी काम में लिया। ज्यौणार का आयोजन अग्रवाल कॉलेज ग्राउंड (सांगानेरी गेट के पास) में किया गया। इसमें आमजन को एंट्री केवल कूपन के माध्यम से दी गई। पूर्व में राजा-महाराजा के जमाने में प्रजा को आमंत्रित कर भोज कराया जाता था, उसे ही ज्योणार कहा जाता है। शहर के सभी व्यापार मंडल, समाज प्रमुख, मंदिर-मठों के प्रतिनिधि, साधु-संत और आमजन को देसी घी में बनी दाल-बाटी-चूरमा का भोजन परोसा गया। हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव ने 11 जुलाई को पूजा कर इस रसोई की शुरुआत की थी। एक साथ चार हजार लोगों ने किया भोजन जयपुर के अग्रवाल कॉलेज ग्राउंड में बारिश को ध्यान में रखकर तीन बड़े वाटरप्रूफ डोम की व्यवस्था की गई है। दो डोम 330 फीट लंबे और 200 फीट चौड़े हैं। वहीं, एक डोम 250 फीट लंबा और 50 फीट चौड़ा होगा। इन डोम्स में 1000 टेबल्स की व्यवस्था की गई थी। जिन पर एक साथ 4000 लोग टेबल-कुर्सियों पर बैठकर भोजन का आनंद लिया। लकी ड्रॉ में एलईडी टीवी से कूलर तक इनाम इस ज्योणार में एंट्री केवल कूपन से दी गई जो पहले ही शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे गोविंद देवजी, गोपीनाथ मंदिर, ताड़केश्वर महादेव और चांदपोल हनुमान मंदिर समेत अन्य जगहों पर 50 हजार लोगों को वितरित किए गए। हर कूपन पर लकी ड्रॉ का भी एक हिस्सा है। कूपन का एक भाग लकी ड्रॉ बॉक्स में डालना होगा। विजेताओं को इनाम के रूप में 24 इंच एलईडी टीवी(पहला), फ्रिज (दूसरा), कूलर (तीसरा), मिक्सर (चौथा) और 10 सांत्वना पुरस्कारों के रूप में 10-10 ग्राम चांदी के सिक्के मिलेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
शादी के शोर में दब गई प्रेमी की चीखें, गला दबाया फिर कार में जला दी लाशˈ
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान