Next Story
Newszop

गुनाः नानाखेड़ी पर बने बाढ़ जैसे हालात, सडक़ पर 3 से 4 फिट तक पानी

Send Push

गुना, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून में धमाकेदार अंदाज में बरस रहे बादल गुरुवार की रात फिर एक बार धुआंधार अंदाज में बरसे। इस दौरान महज 2 घंटे में 2 इंच पानी बरस गया। इसके मददेनजर शहर के नानाखेड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां सडक़ तालाब बन गंईं तो कॉलोनियां भी जलमग्न हुई। सुबह सडक़ों पर 4 से 5 फिट तक पानी रहा, वहीं घर-दुकानों में भी पानी भर गया। यहां स्थिति देखकर समझ आ रहा था कि अगर थोड़ी देर पानी और बरसता तो हालात विकराल रुप ले सकते थे। बाढ़ जैसे हालात नाले पर अतिक्रमण के कारण बनना सामने आ रहा है।

स्कूलों की छुट्टी घोषित करना पड़ी

बीते रोज दिन भर बारिश नहीं हुई। हालांकि आसमान पर बादल बने रहे। जो आधी रात के बाद जमकर बरसे। इस दौरान जोरदार गर्जना एवं बिजली की कड़ाकड़ाहट के साथ धुआंधार बारिश होने शुरु हुई। जो करीब 2 घंटे तक चली। इस बारिश ने शहर के अन्य हिस्सों को तो ज्यादा प्रभावित नहीं किया, किन्तु नानाखेड़ी क्षेत्र में इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए। सुबह के समय नानाखेड़ी मंडी गेट से मंडी और भगत सिंह कॉलोनी तक की सडक़ें पूरी तरह जलमग्न हो गई। इसके मददेनजर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां स्थित केन्द्रीय विद्यालय सहित निजी स्कूलों को छु्ट्टी घोषित करना पड़ी। बच्चे स्कूली वाहन से आए तो, किन्तु स्कूल नहीं पहुंच पाए। बारिश से एक गार्डन की बाउंड्रीवाल ढह गई और बेसमेंट में खड़ी कारें डूब गई। ृ यहां स्थित दुकान और तलघरों मे भी पानी भरा। आसपास की कॉलोनियों में भी नाले बहने जैसी स्थिति बनी। इसके साथ ही गुलाबगंज, गोविंद गार्डन, बांसखेड़ी आदि क्षेत्रों में भी पानी भरने की समस्या आई।

नाले परअतिक्रमण के कारण बिगड़े हालात

नाले पर अतिक्रमण के कारम पानी भरने की समस्या सामने आई है। सडक़ किनारे नाले पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। नाले को मुरम डालकर ढक दिया गया और इसमे दो फीट के पाइप डाले गए है। बारिश का पानी इन पाइपों से तेज गति से नहीं निकल पाया। जिससे वह सडक़ पर बहने लग गया। पानी भरने की सूचना मिलने पर एसडीएम शिवानी पांडे, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा एवं सीएमएचओ सुश्री मंजुषा पांडे अमले के साथ मौके पर पहुँचीं । इसके बाद जेसीबी की मदद से नाले से अतिक्रमण हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था की। जिसके बाद पानी कम हुआ और वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now