काेरबा 23 मई . जिले के कटघोरा क्षेत्र से कोरबा छुरी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया. छुरी से बिलासपुर जा रही हाइवा सड़क किनारे खड़े दूसरे हाइवा ट्रक काे टक्कर मार दिया. इस हादसे में हाईवा को भारी नुकसान पहुंचा है. हाईवा का चालक केबिन में ही फंस गया था, हादसे की वजह से कटघोरा कोरबा में कई घंटे तक जाम लगी रही.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीबन 5 बजे की बताई जा रही है. राखड़ से लोड ट्रेलर छुरी से बिलासपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान वह सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा भिड़ा. हादसे में ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन चालक केबिन के भीतर ही फंस गया. वाहन चालक को गंभीर चोटें आई है. हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगने से सड़क जाम हो गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. कैबिन में फंसे चालक को 3 घंटे की मेहगैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया.
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
निशिकांत दुबे का इलाज आगरा पागलखाने में कराने की जरूरत : सुरेंद्र राजपूत
ऑल पार्टी डेलिगेशन जैसे देशभक्ति के मुद्दे पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है : हर्ष मल्होत्रा
आटो चालक ने चाकू की नोक पर यात्री से की 45 हजार रुपये की लूट
बेटे-बहू और नाती ने की थी वृद्ध की हत्या
गंगा से स्नान करने गये दो नवयुवक डूबे, मौत