कटिहार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटिहार जिला के कोढ़ा थानान्तर्गत हुई गोलीबारी कांड में पुलिस ने 24 घंटों के अंदर दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते शनिवार को जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़वा मुशहरी गांव में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना घटित हुई थी।
कोढ़ा थाना पुलिस ने कांड के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त नितिश कुमार और सुमंता उर्फ सुमन कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त मड़वा मुशहरी के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गोलीबारी की घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग हमसे डर रहा है'
बिहार के वैशाली में पीएम किसान योजना से मिली मदद, लाभुक हुए आत्मनिर्भर
बांग्लादेश में एक और पत्रकार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
संसद ने मणिपुर बजट और राज्य जीएसटी संशोधन विधेयक को दी मंजूरी
मुरादाबाद में बाढ़ के पानी में फंसे युवक ने पेड़ पर गुजारी रात, 14 घंटे बाद सकुशल रेस्क्यू