प्रयागराज, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूरामुफ्ती थाने की पुलिस टीम ने 18 जुलाई की रात हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए शनिवार को इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से चोरी हुए एक लॉकेट, दो अंगूठी, सफेद धातु के दो पायल, 5 अंगूठी, 4 बिछिया समेत सभी आभूषण बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुरघाट निवासी सचिन पुत्र रमेश और इसका पड़ोसी संदीप कुमार निषाद पुत्र हनुमान प्रसाद निषाद है।
उल्लेखनीय है कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट निवासी विनोद कुमार निषाद पुत्र गुलाब निषाद ने 18 जुलाई को पुलिस को सूचना दिया कि उसके घर से अज्ञात चोर नकदी एवं जेवरात उठा ले गए। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
आने वाले वर्षों में भारत सेमीकंडक्टर का उत्पादन करने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल होगा: अश्विनी वैष्णव
मैंने सोचना बंद कर दिया है, खुद को गंभीरता से नहीं लेती: सूरवीन चावला
राहुल गांधी ने जब भी दिया बयान, देश और सेना का मनोबल गिरा : संजय कुमार झा
भारत बनाम इंग्लैंड : चौथा टेस्ट खेलने मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया
पहलगाम हमले से लेकर बिहार मतदाता सूची तक, संसद में उठाएंगे कई बड़े मुद्दे: प्रमोद तिवारी