भोजपुरी सिनेमा का सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला गाना ‘हैलो कौन’ है. इस गाने को रितेश पांडे के साथ स्नेह उपाध्याय ने गाया था और इस गाने को आज भी लोग पसंद करते हैं. इस गाने को अब तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और इसके बाद भी गाने के व्यूज हर दिन बढ़ रहे हैं. इस गाने से स्नेह उपाध्याय को लोकप्रियता मिली और उन्हें ‘हैलो कौन गर्ल’ के नाम से लोग पहचानने लगे. इस गाने में उनके साथ रितेश पांडे नजर आए थे लेकिन उनका फेवरेट एक्टर और सिंगर कोई दूसरा है.
जी हां, स्नेह उपाध्याय ने अपने एक पॉडकास्ट में बताया कि उनके फेवरेट एक्टर और सिंगर कौन हैं. का हाल बा नाम के यूट्यूब चैनल पर कुछ समय पहले ही स्नेह उपाध्याय पहुंची जहां उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर बातें कीं. स्नेह से जब पूछा गया कि भोजपुरी सिनेमा में कौन सा एक्टर अच्छा लगता है या फिर कौन सा सिंगर अच्छा लगता है, इसके बारे में उन्होंने बेबाकी के साथ जवाब दिया और वजह भी बताईं कि वो उनकी फैन क्यों हैं?
कौन हैं स्नेह उपाध्याय के फेवरेट कलाकार?‘का हाल बा’ को भोजपुरी एक्टर मनमोहन तिवारी होस्ट करते हैं. यहां कई भोजपुरी स्टार्स का इंटरव्यू हो चुका है. जब उन्होंने पूछा कि आपका फेवरेट एक्टर और सिंगर कौन है? क्या वो एक ही कलाकार हैं या अलग-अलग हैं? इसपर स्नेह उपाध्याय ने कहा, ‘एक्टिंग में? एक्टिंग में तो मुझे रवि किशन जी बेमिसाल लगते हैं. वहीं सिंगर्स में पवन सिंह जी हैं जिनकी आवाज मुझे पसंद है.
View this post on Instagram
A post shared by Sneh Upadhya (@snehupadhyaofficial)
उनके कई गाने ऐसे हैं जिन्हें मैं गुनगुनाती हूं और हमेशा सुनना पसंद करती हूं.’ इसपर स्नेह से पूछा गया कि क्या पवन सिंह से कभी मुलाकात हुई है? इसपर स्नेह ने कहा था, ‘मैंने उन्हें देखा है, एक-दो बार किसी ना किसी रियलिटी शो में भी वो आए हैं. एक बार एक पार्टी में उनसे मुलाकात हुई थी और उन्होंने एक बार बात भी की है, मुझे उनका नेचर अच्छा लगा था. बाकी वो कलाकार बेहतरीन है.’
स्नेह उपाध्याय भी हैं बेहतरीन सिंगर14 जुलाई 1999 को जन्मीं स्नेह उपाध्याय बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली हैं. स्नेह ने 2019 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म दिलवर से डेब्यू किया था जिसमें उनके अपोजिट अरविंद अकेला कल्लू और निधि झा भी नजर आई थीं. इसके बाद स्नेह ने कई फिल्में कीं लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता उसी साल आए गाने ‘हैलो कौन’ से मिली. स्नेह को डांसिंग, ट्रैवेलिंग, पेंटिंग, कुकिंग और एक्टिंग का शौक भी रखती हैं. स्नेह भोजपुरी सिनेमा ही नहीं बॉलीवुड तक अपनी धाक जमाना चाहती हैं.
You may also like
क्या नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी आवाज खो दी?
अनिल कपूर को एयर इंडिया के स्टाफ से मिला खास नोट, जानें क्या लिखा था!
02 जुलाई को मातारानी करेंगी साल का सबसे बड़ा परिवर्तन इन 4 राशियों के जीवन से मिट जायेगा दुख का नामोनिशान
02 जुलाई 2025 की सुबह होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा संकट मोचन का वरदान, हर संकट से मिलेगी आजादी
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए