क्रिकेट न्यूज डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डेवाल्ड ब्रूइस ने शानदार शतक जड़ा। डार्विन में खेले गए इस मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। डेवाल्ड ब्रूइस ने महज 41 गेंदों में टी20 शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इस धमाकेदार पारी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। ब्रूइस टी20 में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए। ब्रूइस महज 22 साल के हैं और उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार शतक लगाया है।
डेवाल्ड ब्रूइस ने तोड़ा यह रिकॉर्ड
The second-quickest T20I hundred from a South African player!
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 12, 2025
Dewald Brevis, take a bow 👏#AUSvSA pic.twitter.com/JOpk3tptGT
दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने के मामले में डेवाल्ड ब्रूइस दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविड मिलर ने 35 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया है। इतना ही नहीं, डेवाल्ड ब्रूइस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे तेज टी20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ब्रूइस के नाम दर्ज है। इस मैच में डेवाल्ड ब्रूइस ने नाबाद 125 रनों की पारी खेली। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
डेवाल्ड ब्रूइस का तूफ़ान
डेवाल्ड ब्रूइस पाँचवें ओवर में क्रीज़ पर आए। दक्षिण अफ्रीका ने रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम के विकेट गंवा दिए, जिसके बाद ब्रूइस आए और छा गए। दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज़ ने सातवें ओवर से ही छक्के जड़ने शुरू कर दिए। उन्होंने मैक्सवेल की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन के बाहर छक्का लगाया। इसके बाद ज़म्पा और सीन एबॉट भी ब्रूइस के बल्ले पर छक्के जड़ते नज़र आए। ब्रूइस ने ख़ास तौर पर मैक्सवेल को निशाना बनाया, जो इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहे थे। पारी के 12वें ओवर में ब्रूइस ने उनके ओवर में 3 छक्के लगाकर 24 रन बटोरे। इसके बाद 15वें ओवर में उन्होंने डेवोर्सियस की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। अपनी पारी में ब्रूइस ने 8 छक्के और 12 चौके लगाए। यानी इस खिलाड़ी ने बिना दौड़े 96 रन बना डाले। ब्रूइस की इस पारी ने उनके आलोचकों का मुँह बंद कर दिया है।
You may also like
LNS vs TRT Dream11 Prediction, The Hundred 2025: डेविड वॉर्नर को बनाएं कप्तान, ये 5 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
इन कामों को करने से रूठ जाती हैं मांˈ लक्ष्मी फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत
Arjun vs Saaniya: जाने कौन हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंडोक, बिजनेस फैमिली से जुड़ी अर्जुन की मंगेतर
निलंबन से नहीं बच पाएंगे अफसर, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को तलब कर 21 अगस्त तक दी समयसीमा
दुर्गा पूजा से पहले बंगाल को मिलेगा बड़ा उपहार, कोलकाता में 22 अगस्त को तीन नए मेट्रो रूट होंगे शुरू