इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर से झटका लगा है। इस बार ये झटका ट्रंप को अमेरिकी अपीलीय अदालत ने दिया है। अदालत ने ट्रंप को फेडरल रिजर्व की गवर्नर लीसा कुक को पद से हटाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।
अमेरिकी अपीलीय अदालत के निर्णय के बाद आज और कल होने वाली फेड की नीति बैठक में हिस्सा ले सकेंगी, जहां अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है। पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से 1913 में स्थापित केंद्रीय बैंक के गवर्नर को हटाने का प्रयास किया गया है।
खबरों के अनुसार, वॉशिंगटन डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स की ओर से जस्टिस डिपार्टमेंट की उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें ट्रंप को फेडरल रिजर्व की गवर्नर लीसा कुक को हटाने की अस्थायी अनुमति देने की मांग की गई थी। निचली अदालत के जज जिया कोब ने ट्रंप को कुक को हटाने से रोक दिया था। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से जल्द ही फैसले को अमेरिकी उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।
PC:deccanchronicle
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दो पत्र और दो ऑडियो संदेश माओवादी संघर्ष के लिए क्या मायने रखते हैं?
तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन Robo Shankar का निधन: जानें उनके जीवन की अनकही बातें
क्या है साउथ सिनेमा की नई हिट 'मिराई' का राज़? जानें बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता की कहानी!
साबर बोंडा: एक अनकही प्रेम कहानी की गहराई
आसानी से क्यों नहीं मिटती` चुनाव की नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए