Next Story
Newszop

जर्मनी के हैम्बर्ग रेलवे स्टेशन पर अचानक यात्रियों पर चाकू से किया गया हमला, 12 से ज्यादा यात्री घायल...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल ट्रेन स्टेशन पर शुक्रवार की शाम चाकू से हमला हुआ जिसमें कम से कम 12 लोग घायल हो गए, रॉयटर्स ने जर्मनी के बिल्ड अखबार का हवाला देते हुए बताया। स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। बिल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, तीन पीड़ितों की हालत गंभीर है, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं तथा छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे इस घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक इस संबंध में पुलिस की ओऱ से ये नहीं बताया गया है कि इस वारदात की पीछे का कारण क्या था। खबर के लिखे जाने तक किसी की भी मोत की सूचना नहीं मिली है।

PC : hindustantimes

Loving Newspoint? Download the app now