जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है। एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र (वेल मार्क्ड लो प्रेशर) के कारण प्रदेश में मौसम बदला है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी चार दिनों तक प्रदेश के उदयपुर और कोटा संभाग के अलावा 19 अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून की विदाई कई जिलों में बारिश के साथ होगी।
विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना एक डिप्रेशन सिस्टम धीरे-धीरे ओडिशा से होते हुए राजस्थान को पार कर अरब सागर की ओर बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश में बारिश होगी। ये सिस्टम आज से 2 अक्टूबर के बीच सबसे अधिक प्रभावी रहेगा। इसी के प्रभाव से जयपुर सहित अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, 3 अक्टूबर तक कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, टोंक, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। इन जिलों में तापमान गिरने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। गत 24 घंटों में प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में आज इतना रह सकता है अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज जयपुर में 30 डिग्री, जोधपुर में 32 डिग्री, उदयपुर में 25 डिग्री, कोटा में 29.3 डिग्री, बीकानेर में 30 डिग्री, श्रीगंगानगर में 31.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है। वहीं झालों की नगरी उदयपुर में 90%, कोटा में 79% और जयपुर में 74% बारिश हो सकती है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
2 October 2025 Rashifal: इस राशि के जातकों को हो सकता है आर्थिक लाभ, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन
27 साल तक नहीं आए पीरियड्स, मां बनने की थी चाहत, फिर हुआ कुछ ऐसा कि डॉक्टर भी रह गए हैरान!
कोरियन महिला ने बताए चावल रगड़ने के 2 तरीके, 90% लोग गलत तरह कर रहे इस्तेमाल, पहली बार में चमकेगी त्वचा!
ये सस्ते रोबोट मिनटों में कर देंगे घर साफ, करवाचौथ पर पत्नी को दें सरप्राइज, सेल में आखिरी मौका
राजस्थान स्कूल लेक्चरर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक