इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ के पीपलोदी गांव की सरकारी स्कूल की छत गिरने से शुक्रवार को सात बच्चों की मौत हुई है। वहीं कई बच्चे घायल भी हुए हैं। इस हादसे पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई अन्य का घायल होना बेहद दुखद और चिंताजनक है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जर्जर स्कूलों की शिकायतों को सरकार ने अनदेखा किया, जिसके कारण इन मासूमों की जान गई है। इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज के थे - क्या बीजेपी सरकार के लिए उनकी जान की कोई कीमत नहीं है? इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
PC:siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पीएम मोदी ने तमिलनाडु में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, बोले- 'विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता'
बिहार एसआईआर : एडीआर ने दस्तावेजों की लिस्ट से आधार कार्ड को बाहर करने की निंदा की
पेपर में लपेट रखा था धारदार हथियार, मंदिर में घुसते ही पुजारी की गर्दन पर रख दिया, जानें पूरा मामला
सहारनपुर में मस्जिद-मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए एक्शन, सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण
'चालबाज' के डायरेक्टर का आरोप- राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी पर वजन कम करने का दबाव डाला, बेहोश हुईं और चोट लगी