जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगातें दी है। अब सरकार की ओर से कोटा जिले के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शुक्रवार को कोटा जिले को सौगातें दी हैं।
उन्होंने यहां सांगोद में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास 33/11 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। वहीं पंचायत समिति सांगोद के पास बपावर रोड पर शहरी जल योजना के तहत उच्च जलाशय निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही, काशीपुरी मांगलिक धर्मशाला में शिलापट्ट का शिलान्यास और लक्ष्मीपुरा स्थित तालाब पर 101 पौधे रोपने के कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने काशीपुरी मांगलिक धर्मशाला में जनसुनवाई भी की। उन्होंने जनसुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए।
सांगोद को हर आधारभूत आवश्यकता हमारी प्राथमिकता में है
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने इस दौरान कहा कि सांगोद को सडक़, पानी, बिजली से लेकर हर आधारभूत आवश्यकता हमारी प्राथमिकता में है। गांव-गांव में सडक़ों का जाल बिछ रहा है, तालाबों का सौंदर्यीकरण हो रहा है, इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं है। सांगोद की जनता को निर्बाध और पूरे वोल्टेज से बिजली मिले, इसके लिए सांगोद में एक और जीएसएस बनाया जा रहा है। सांगोद की जनता को पीने के पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो, पूरे प्रेशर से नलों में पानी आए, इसके लिए उच्च जलाशय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी कर दिया है। पानी स्वच्छ हो, शुद्ध हो, पीने के योग्य हो, इसके लिए फिल्टर प्लांट की क्षमता बढ़ाएंगे। जिसके लिए भी 8 करोड़ रुपए की मंजूरी ले ली गई है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Bihar Weather:पटना में होगी झमाझम बारि,अलर्ट जारी
जेल से छूटने के बाद बदल गया सियासी समीकरण, राजनीति में 'नंबर-14' बन गया अजीब संयोग और चर्चा का केंद्र
राजस्थान में साइबर ठगों का नया फॉर्मूला! इस अनोखे तरीके से बना रहे लोगों को शिकार, बचने के लिए सरकार से फटाफट जाने नयी एडवाइजरी
Stocks in News 15 July 2025: HDFC लाइफ से लेकर HDB फाइनेंशियल तक इन स्टॉक्स पर रहेगी आज नजर
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम, बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरतˈ