जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात कर कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या से जुड़े मामले में चल रहे धरने के संदर्भ में उन्हें अवगत करवाया है।
आरएलीपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज कुचामन रवाना होने से पूर्व जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात की और कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या से जुड़े मामले में न्याय की मांग को लेकर चल रहे धरने के संदर्भ में उन्हें अवगत करवाते हुए रमेश रुलानिया की हत्या में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ शीघ्रता से कठोरतम से कठोरतम कानूनी कदम उठाने को कहा। मैंने डीजीपी से प्रदेश में बढ़ते जघन्य अपराधों के रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने को कहा ताकि आम जन में असुरक्षा का माहौल नहीं बने साथ ही भीलवाड़ा के बहुचर्चित कमलेश सुथार हत्याकांड में शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करवाने को कहा।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने कमलेश सुथार के परिजनों की भी डीजीपी से मुलाकात करवाई और उनकी मांग से डीपीजी को अवगत करवाया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि कमलेश सुथार की हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही मैंने नागौर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी डीजीपी से विस्तृत चर्चा की।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पूजा भट्ट ने याद किए पुराने दिन, फिल्म 'तमन्ना' का पोस्टर शेयर कर बताई दिल की बात
'भारत का स्वर्णिम युग चल रहा है', पीएम मोदी के 24 साल के नेतृत्व पर भाजपा नेताओं ने दी बधाई
बिहार चुनाव में बुजुर्गों, दिव्यांगों और सेवा मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा, चुनाव आयोग की गाइडलाइन जारी
हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाया जा सकता है आरएसएस का पाठ, शिक्षा मंत्री बोले- ये सौभाग्य होगा
सुप्रिया सुले ने सरकार के राहत पैकेज पर उठाए सवाल, कहा- हमें घोषणा नहीं, एक्शन चाहिए