जयपुर। राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में पांचवें दिन मंगलवार को भी विपक्ष कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। इसके कारण मार्शल बुलाने पड़े। बाद में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को विधानसभा की कार्यवाही दूसरी बार अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। खबरों के अनुसार, कांग्रेस विधायकों के हंगामें के कारण प्रश्नकाल में 25 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही फिर शुरु हुई लेकिन कांग्रेस सदस्यों का हंगामा जारी रहा।
इस दौरान कांग्रेस विधायकों के आसन की ओर से बढ़ने के कारण अध्यक्ष वासुदेव ने मार्शल बुला लिए। महिला मार्शलों ने विधायकों को रोक दिया। विधायक सुरेश गुर्जर द्वारा खानपुर में एक वर्ष में चोरी, नकबजनी एवं डकैती के प्रकरणों का उठाए गए मामले का गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैढ़म ने जवाब दिया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूरक प्रश्न पूछना चाहा, लेकिन देवनानी ने ये बोल बोलते हुए इसकी इजाजत नहीं दी कि खानपुर उनके क्षेत्र का मामला नहीं है। जूली ने इस पर उन्हें पूरक प्रश्न करने की अनुमति देने की मांग की। अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस के अन्य विधायक जूली के साथ वेल में आ गए और नारेबाजी शुरु कर दी।
PC:news18
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सहारा इंडिया निवेशकों के लिए खुशखबरी! खातों में आने लगा पैसा, रिफंड प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार
रेनॉ ने पेश की इलेक्ट्रिक Kwid, जल्द ही भारत में दस्तक देगी ये EV
प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की धमाकेदार शुरुआत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 331 रन का विशाल लक्ष्य
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला` ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
लड़कियों को रात में नहीं जाने देना चाहिए बाहर, गैंगरेप केस में ममता बनर्जी का विवादित बयान!