इंटरनेट डेस्क। बीते कुछ महीनों में उर्फी जावेद लगातार इंटरव्यूज में इस्लाम धर्म के खिलाफ काफी कुछ बोल चुकी हैं। वह न सिर्फ हिंदू धर्म पर बयान दे रही हैं बल्कि लगातार अलग-अलग देवी देवताओं के मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंच रही हैं। ताजा मामला सोम बबूलनाथ मंदिर का है जहां मंदिर की सीढ़िया पर घुटनों के बल चढ़ती हुई ऊर्फी जावेद चढ़ती हुई नजर आ रही हैं। उर्फ़ी ने सीढ़ियों पर चढ़ने का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम चैनल पर भी पोस्ट किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सर पर कैप और दुपट्टा है जिसके कारण उनका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है। हालांकि मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए पर काफी खुश नजर आ रही हैं।
दुपट्टे ने किया परेशानइंस्टाग्राम में अपने वीडियो के साथ ऊर्फी जावेद ने बताया कि मंदिर की सीढ़िया पर चढ़ते हुए उन्हें सिर्फ एक दिक्कत का सामना करना पड़ा। ऊर्फी जावेद ने बताया कि मैं पहले से सोच रखा था कि क्या पहन कर जाना है ताकि मर्यादा भी बनी रहे और सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ने पर किसी तरह की कोई परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़े। हालांकि इसके बाद भी उर्फी को दुपट्टे ने परेशान किया। उर्फी ने बताया कि जब सीढ़ियां चढ़ रही थी तो बार-बार दुपट्टा उनके चेहरे के आगे आ जा रहा था जिस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मुस्लिम धर्म में अब कम आस्थाबीते कुछ महीनो में लगातार ऊर्फी जावेद ने मुस्लिम धर्म के विरोध में काफी बातें कही है। कुछ दिनों पहले उर्फी ने बताया था कि मैं खुद मुस्लिम हूं लेकिन मुझे सबसे ज्यादा नफरत मुसलमान से ही मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने लड़कियों की स्थिति ठीक नहीं है। उर्फी के बयानों को देखकर साफ लगता है कि समय के साथ उनकी मुस्लिम धर्म से आस्था कम होती जा रही है।
PC : livehindsutan
You may also like
थंडरबोल्ट्स: नए एवेंजर्स का अनावरण और दिलचस्प खुलासे
Anjula Acharia: हॉलीवुड में भारतीय कलाकारों की पहचान बनाने की दिशा में एक प्रेरणा
ये मंदिर बना है बीयर' की खाली बोतलों से, हर साल आते हैं लाखों लोग देखने, देखें शानदार तसवीरें 〥
मंगलवार के दिन जरूर करें ये छोटा सा काम, चमक जाएगी आपकी किस्मत
Health Tips : सांस लेने में होनी लगी है तकलीफ तो जानें अस्थमा के लक्षण औऱ बचाव के उपाय