जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने दीपों के त्याहोर दीपावली से पहले आमजन को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने खुद के घर का सपना साकार किया है। मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित समृद्धि अपार्टमेंट, जयपुर के 159 पात्र आवंटियों को बुधवार को उनके आवंटन पत्र सौंपे। आवंटन पाने के बाद लोगों ने जरूरी ही घर जाकर मिठाइयां बांटी होगी।
मंत्री खर्रा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल मकान बनाना नहीं, बल्कि हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में “हर सर को छत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सभी 159 आवंटियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह घर केवल चार दीवारें नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत और आत्मनिर्भर जीवन की नींव हैं। उल्लेखनीय है की शहरी सेवा शिविर 2025 के माध्यम से मण्डल ने अब तक लगभग 2 हजार 200 से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण किया है।
आवासन अध्यक्ष देबाशीष पृष्टि ने इस दौरान कहा कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने अपनी योजनाओं में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता को प्राथमिकता दी है। “समृद्धि अपार्टमेंट” परियोजना आम नागरिकों को किफायती दरों पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास प्रदान करने का सफल उदाहरण है।
प्रत्येक फ्लैट 31 लाख में दिया
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बताया की समृद्धि आवासीय योजना में प्रति फ्लैट की कीमत 35 लाख अनुमानित थी, लेकिन मण्डल ने उसी उच्च गुणवत्ता के साथ प्रत्येक फ्लैट 31 लाख में दिया है। मण्डल भविष्य में भी विभिन्न आय वर्ग के लिए इसी तरह किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले आवास उपलब्ध करवाता रहेगा।.
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
IPL 2026: आईपीएल ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े केन विलियमसन, फ्रेंचाइजी ने बड़ी जिम्मेदारी दी
महिला विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम ने क्षेत्ररक्षण का कड़ा अभ्यास किया
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 साल पूरे होने पर इस साल कृषि मंत्रालय करेगा कई आयोजन
राजगढ़ः कफ सिरप कांड पर कांग्रेस ने किया मौन धरना प्रदर्शन