इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से बारिश कहर ढा रही है। प्रदेश में फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने के कारण कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। भारी बारिश के कारण कोटा व सवाई माधोपुर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, बारां में मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। सवाई माधोपुर के एक बांध में दस लोगों के डूबने की खबर मिली है।
कोटा के दीगोद में तो आमजन को राहत देने के लिए सेना तक बुला ली गई है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश चित्तौडगढ़़ व भीलवाड़ा जिले में रेड अलर्ट घोषित किया है।
इन इलाकों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। वहीं बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर व पाली जिले में अतिभारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। तीन जिलों में बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो चुका है।
आगामी 3-4 दिन तक बारिश के कहर से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के लोगों को आगामी 3-4 दिन तक बारिश के कहर से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी कुछ दिन दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है। वहीं करौली में हुई झमाझम बारिश से पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ गई है। इसी कारण बांध के 4 गेट खोले पड़े हैं।
PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Vivo T4R 5G Review vs Realme P4 Pro vs Moto G96 : यूज़र्स के लिए कौन है बेस्ट डील?
'गवाह है चांद तारे' पर बेटे का प्यारा अंदाज देख माही विज हुईं भावुक, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में ग्लेशियर फटने से 300 से अधिक घरों को नुकसान
बार बार गायब हो जाते थे महिलाओं के घर के बाहर सूखे अंडरगार्मेंट्स, जब रंगे हाथों पकड़ा गया चोर तो देख उड़ गए उनके होश
1 रुपये में मिल रहा ₹4999 का रिचार्ज, स्पेशल ऑफर लाई कंपनी, मौका 31 अगस्त तक