जयपुर। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दो दिन पहले गौशाला संचालकों द्वारा मई-जून तक का अनुदान लंबित होने की मांग पर प्रेसवार्ता कर आंदोलन करने की चेतावनी देने को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि तुम्हारी फाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। संभवतः भाजपा सरकार की तरह भाजपा संगठन भी पर्ची से ही चल रहा है। दो दिन पहले गौशाला संचालक मई-जून तक का अनुदान लंबित होने की मांग पर प्रेसवार्ता कर आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं और गाय माता के नाम पर वोट मांगने वाला आपका संगठन और सरकार सो रहे हैं। अब कहीं गौशाला संचालकों को ही धर्म के खिलाफ न बताने लग जाना।
वहीं जूली ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि खेड़ी बहादुर, गोविंदगढ़ (अलवर) में मासूम वकार की निर्मम हत्या प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। राजस्थान में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब मासूम भी सुरक्षित नहीं रहे। यह भाजपा सरकार की नाकामी और लचर कानून-व्यवस्था का सबसे वीभत्स उदाहरण है।
दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सज़ा दी जाए
 मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सज़ा दी जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मेरी गहरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं।
PC:rajasthan.ndtv
 अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
 - चुनाव में राहुल गांधी की एंट्री, भाजपा-एनडीए की जीत की गारंटी: सीएम योगी
 - इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन को बड़ा संदेश! अमेरिका के साथ 10 साल वाले डिफेंस एग्रीमेंट से कैसे बदलेगी भारत की भूमिका
 - केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया विभिन्न क्षेत्रों की शीर्ष हस्तियों के साथ फिटनेस और वेलनेस पर चर्चा करेंगे
 - रूस-अमेरिका में बढ़ा दी दुश्मनी, टूट गई बरसों पुरानी संधि; आखिर क्या है ये '9M729 दैत्य'?!
 - आर्य समाज ने सदैव राष्ट्रवाद और भारतीयता की अलख जगाई : प्रधानमंत्री मोदी





