खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का लॉड्र्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों में से कोई भी टीम ये मैच जीत सकती है। 193 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।
ब्राइडन कार्स (दो विकेट), बेन स्टोक्स और आर्चर (एक-एक विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में वापसी की। भारतीय टीम की जीत की उम्मीदे केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टिकी हुई हैं। केएल राहुल 33 रन बनाकर एक छोर थामे खड़े है।
भारत की दूसरी पारी में शुरुआत एक बार फिर खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (शून्य) पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद करूण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (छह) ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया। कार्स ने दोनों को पगबाधा आउटकर पवेलियन भेज दिया। नाइट वॉचमैन आकाश दीप केवल एक रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार हुए। स्टंप के टीम इंडिया ने चार विकेट पर 58 रन बना लिए है और उसे जीत के लिए 135 रनों की दरकार है। अब केएल राहुल और ऋषभ पंत की आज असली परीक्षा होगी।
भारतीय गेंदबाजों ने की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने चौथे दिन के पहले ही सत्र में चार विकेट लेकर अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए थे। दूसरे सत्र में स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने फार्म में चल रहे जो रूट और जेमी स्मिथ को आउट करके भारतीय टीम की मैच में वापसी करवाई। इंग्लैंड ने आखिरी चार विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पिछड़े वर्ग को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए : भूपेश बघेल
झारखंड: जामताड़ा के लोग सीखेंगे साइबर सुरक्षा के गुर, तकनीकी रूप से होंगे दक्ष
चित्रकूट का होगा कायाकल्प, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से स्पेन में पॉपुलस प्रतिनिधियों ने की भेंट
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कामन सर्विस सेंटर: शुक्ल